जीडीए के करोड़ों डकारकर प्रॉपर्टी मालिक बन बैठे कई अलॉटियों को जोर का झटका लगा है। प्राधिकरण के निशाने पर वे 2656 अलॉटी आ गए हैं, जिन पर 2807.73 करोड़ रुपये बकाया हैं। अब तक 1765 बकाएदारों को नोटिस जारी किया जा चुका है, जिनमें 7 गु्रप हाउसिंग कंपनियां शामिल हैं। डिफॉल्टरों को 29 फरवरी तक का वक्त दिया गया है। इस तारीख तक बकाया नहीं दिए जाने पर उनके आवंटन रद्द किए जा सकते हैं।
डिफॉल्टरों में 7 ग्रुप हाउसिंग कंपनियांे के इतर प्लॉट, मकान और फ्लैट मालिक भी हैं, जिन पर जीडीए का कई सौ करोड़ रुपया बकाया है। सैकड़ों अलॉटियों ने जीडीए को पिछले 15 साल से बकाया नहीं चुकाया है क्योंकि उन्हें अब तक कभी नोटिस ही नहीं दिया गया था। चुनाव आचार संहिता लागू होने के चलते कोई भी अफसर खुलकर इस मुहिम के बारे में बताने को राजी नहीं है लेकिन सूत्रों की मानें तो जीडीए अब तक 1765 बकाएदारों को नोटिस थमा चुका है। बाकी डिफॉल्टरों को भी जल्द ही नोटिस भेज दिए जाएंगे। नोटिस में बकाएदारों से कहा जा रहा है वे किसी भी सूरत में 29 फरवरी तक बकाये का भुगतान कर दें। अन्यथा जीडीए उनकी प्रॉपर्टी के आवंटन को निरस्त करने का कदम उठा सकता है।
ओटीएस का मिल सकता है बकाएदारों को फायदा
जीडीए के नोटिस का सामना कर रहे अलॉटियों के लिए एक अच्छी खबर भी है। वे जीडीए का बकाया चुकता करते वक्त ओटीएस का फायदा भी उठा सकते है। ओटीएस यानी वन टाइम सेटलमेंट के तहत भुगतान करने वाले बकाएदारों को करीब डेढ़ फीसदी का फायदा मिल सकता है। जीडीए में ओटीएस स्कीम 29 फरवरी तक लागू रहेगी। इसके जरिये पेमेंट करने पर बकाएदार डेढ़ फीसदी की रियायत पा सकते हैं।
Source: NBT
डिफॉल्टरों में 7 ग्रुप हाउसिंग कंपनियांे के इतर प्लॉट, मकान और फ्लैट मालिक भी हैं, जिन पर जीडीए का कई सौ करोड़ रुपया बकाया है। सैकड़ों अलॉटियों ने जीडीए को पिछले 15 साल से बकाया नहीं चुकाया है क्योंकि उन्हें अब तक कभी नोटिस ही नहीं दिया गया था। चुनाव आचार संहिता लागू होने के चलते कोई भी अफसर खुलकर इस मुहिम के बारे में बताने को राजी नहीं है लेकिन सूत्रों की मानें तो जीडीए अब तक 1765 बकाएदारों को नोटिस थमा चुका है। बाकी डिफॉल्टरों को भी जल्द ही नोटिस भेज दिए जाएंगे। नोटिस में बकाएदारों से कहा जा रहा है वे किसी भी सूरत में 29 फरवरी तक बकाये का भुगतान कर दें। अन्यथा जीडीए उनकी प्रॉपर्टी के आवंटन को निरस्त करने का कदम उठा सकता है।
ओटीएस का मिल सकता है बकाएदारों को फायदा
जीडीए के नोटिस का सामना कर रहे अलॉटियों के लिए एक अच्छी खबर भी है। वे जीडीए का बकाया चुकता करते वक्त ओटीएस का फायदा भी उठा सकते है। ओटीएस यानी वन टाइम सेटलमेंट के तहत भुगतान करने वाले बकाएदारों को करीब डेढ़ फीसदी का फायदा मिल सकता है। जीडीए में ओटीएस स्कीम 29 फरवरी तक लागू रहेगी। इसके जरिये पेमेंट करने पर बकाएदार डेढ़ फीसदी की रियायत पा सकते हैं।
Source: NBT
Comments
Post a Comment