नगर संवाददाता ॥ रेलवे स्टेशन : होली स्पेशलट्रेनों में सिक्युरिटी का नया प्लान तैयार कर लियागया है। सभी होली स्पेशल ट्रेनों को गाजियाबादरेलवे स्टेशन पर रुकते ही उसमें चेकिंग की जाएगी।जनरल बोगी की अंदर से फोटोग्राफी भी की जाएगीताकी ट्रेन में मौजूद संदिग्धों को कैमरे में कैदकिया जा सके। ट्रेन के अन्य डिब्बों में रेंडम चेकिंगकी जाएगी। इसके लिए आरपीएफ और जीआरपी केबीस जवानों की टीम बनाई गई है।
जांच के दौरान आरपीएफ और जीआरपी टीम कोअगर कोई बदमाश मिलता है तो उसकी पूरी सूचना तैयार कर इसकी रिपोर्ट अलग से जीआरपीऔर आरपीएफ अपने - अपने मुख्यालय भेजेगी। चेकिंग के दौरान टीम यह खास ध्यान रखेगीकि कहीं ऐसा तो नहीं है कि पुलिस के चेकिंग के लिए ट्रेन में चढ़ते ही उसमें से कोई संदिग्धउतर न जाए। ऐसे संदिग्धों पर नजर रखने के लिए एक दस्ता ट्रेन की जनरल बोगी के गेटों परखड़ा रहेगा।
जीआरपी थाना प्रभारी एस . के . राणा ने बताया कि ट्रेन के जाने के बाद फोटोग्राफी की जांचकी जाएगी। उसमें संदिग्धों के खींचे गए फोटो का मिलान वांछित जहरखुरानी गिरोह के बदमाशोंके फोटो से किया जाएगा। जीआरपी के पास जहरखुरानी गिरोह के वांछित चल रहे बदमाशों केकरीब आठ सौ फोटो कंप्यूटर में हैं। इन सब की तलाश पूरे प्रदेश की जीआरपी को है। आरपीएफभी इसी तरह अपने स्तर पर जांच करेगा। संदिग्धों से फोटो के मिलने पर इसकी सूचना उसस्टेशन पर दी जाएगी जहां ट्रेन पहंुचने वाली होगी। ताकी संदिग्ध को पकड़ा जा सके।
Source: NBT
जांच के दौरान आरपीएफ और जीआरपी टीम कोअगर कोई बदमाश मिलता है तो उसकी पूरी सूचना तैयार कर इसकी रिपोर्ट अलग से जीआरपीऔर आरपीएफ अपने - अपने मुख्यालय भेजेगी। चेकिंग के दौरान टीम यह खास ध्यान रखेगीकि कहीं ऐसा तो नहीं है कि पुलिस के चेकिंग के लिए ट्रेन में चढ़ते ही उसमें से कोई संदिग्धउतर न जाए। ऐसे संदिग्धों पर नजर रखने के लिए एक दस्ता ट्रेन की जनरल बोगी के गेटों परखड़ा रहेगा।
जीआरपी थाना प्रभारी एस . के . राणा ने बताया कि ट्रेन के जाने के बाद फोटोग्राफी की जांचकी जाएगी। उसमें संदिग्धों के खींचे गए फोटो का मिलान वांछित जहरखुरानी गिरोह के बदमाशोंके फोटो से किया जाएगा। जीआरपी के पास जहरखुरानी गिरोह के वांछित चल रहे बदमाशों केकरीब आठ सौ फोटो कंप्यूटर में हैं। इन सब की तलाश पूरे प्रदेश की जीआरपी को है। आरपीएफभी इसी तरह अपने स्तर पर जांच करेगा। संदिग्धों से फोटो के मिलने पर इसकी सूचना उसस्टेशन पर दी जाएगी जहां ट्रेन पहंुचने वाली होगी। ताकी संदिग्ध को पकड़ा जा सके।
Source: NBT
Comments
Post a Comment