नाम वापसी का समय खत्म, गाजियाबाद-लोनी से दो-दो प्रत्याशी हटे
गाजियाबाद। चुनावी दंगल शुरू होने से पहले ही सोमवार को आठ खिलाड़ियों ने मैदान छोड़ दिया। नाम वापसी के अंतिम दिन समय खत्म होने तक गाजियाबाद और पंचशील नगर की आठ विधानसभा सीटों से इक्का-दुक्का लोग ही पर्चा वापस लेने आगे आए। इसके साथ ही दोनों जिलों में उम्मीदवारों की संख्या घटकर 113 रह गई। नाम वापस लेने वालों में गाजियाबाद और लोनी विधानसभा के दो-दो उम्मीदवार प्रमुख हैं।
दस फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच में 121 नामांकन सही पाए गए थे। उसके बाद नाम वापसी को लेकर कयास शुरू हो गए थे। 11 और 12 फरवरी को एक भी नामांकन वापस नहीं हुआ। अंतिम दिन सोमवार क ो आठ उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया। गाजियाबाद से निर्दलीय दीपक मल्होत्रा और भारतीय जनवादी पार्टी के शेख रियासत अली ने नाम वापस लिया। लोनी से सपा प्रत्याशी औलाद अली के बेटे निर्दलीय उम्मीदवार असद अली और भारतीय चैतन्य पार्टी के तेजवीर सिंह ने पर्चा वापस लिया। मुरादनगर से नवभारत निर्माण पार्टी के मुकेश कुमार ने नाम वापस लिया। साहिबाबाद और मोदीनगर विधान सभा से किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया। वहीं पंचशील नगर की हापुड़ विधानसभा से निर्दलीय शिवकुमार और गढ़ से बसपा प्रत्याशी फरहत हसन की पत्नी शहनाज चौधरी ने नाम वापस लिए। धौलाना विधानसभा से सिर्फ बसपा उम्मीदवार की पत्नी निर्दलीय नसीम ने सियासी घमासान से कदम खींच लिए।
गाजियाबाद। चुनावी दंगल शुरू होने से पहले ही सोमवार को आठ खिलाड़ियों ने मैदान छोड़ दिया। नाम वापसी के अंतिम दिन समय खत्म होने तक गाजियाबाद और पंचशील नगर की आठ विधानसभा सीटों से इक्का-दुक्का लोग ही पर्चा वापस लेने आगे आए। इसके साथ ही दोनों जिलों में उम्मीदवारों की संख्या घटकर 113 रह गई। नाम वापस लेने वालों में गाजियाबाद और लोनी विधानसभा के दो-दो उम्मीदवार प्रमुख हैं।
दस फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच में 121 नामांकन सही पाए गए थे। उसके बाद नाम वापसी को लेकर कयास शुरू हो गए थे। 11 और 12 फरवरी को एक भी नामांकन वापस नहीं हुआ। अंतिम दिन सोमवार क ो आठ उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया। गाजियाबाद से निर्दलीय दीपक मल्होत्रा और भारतीय जनवादी पार्टी के शेख रियासत अली ने नाम वापस लिया। लोनी से सपा प्रत्याशी औलाद अली के बेटे निर्दलीय उम्मीदवार असद अली और भारतीय चैतन्य पार्टी के तेजवीर सिंह ने पर्चा वापस लिया। मुरादनगर से नवभारत निर्माण पार्टी के मुकेश कुमार ने नाम वापस लिया। साहिबाबाद और मोदीनगर विधान सभा से किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया। वहीं पंचशील नगर की हापुड़ विधानसभा से निर्दलीय शिवकुमार और गढ़ से बसपा प्रत्याशी फरहत हसन की पत्नी शहनाज चौधरी ने नाम वापस लिए। धौलाना विधानसभा से सिर्फ बसपा उम्मीदवार की पत्नी निर्दलीय नसीम ने सियासी घमासान से कदम खींच लिए।
Comments
Post a Comment