इंदिरापुरम :
कनाडा मंे नौकरी लगाने के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले मंे बुधवार को एक शख्स ने इंदिरापुरम पुलिस मंे शिकायत दर्ज करवाई है। उसका कहना है कि उसकी तरह 20 अन्य लोगों के साथ ठगी की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक वसुंधरा सेक्टर-12 के एक शॉपिंग कांप्लेक्स मंे श्रीगंगानगर के रहने वाले प्रभजोत सिंह ने टूर एंड ट्रैवल्स का दफ्तर खोला हुआ था। आरोप है कि यहीं से वह विदेश मंे नौकरी दिलाने के नाम पर भी एक एजेंसी चला रहा था। पुलिस के मुताबिक, डेढ़ साल में प्रभजोत सिंह से करीब 20 लोगों ने संपर्क किया। उसने इस सबको कनाडा भेजने का वादा किया। इस एवज मंे उसने करीब 50 लाख रुपये ऐंठ लिए। पेमेंट राशि लेने के बाद प्रभजोत सिंह ने इन लोगों से बात करना बंद कर दिया। इससे परेशान कुछ लोग उसके दफ्तर पहुंचे और रुपये मांगे। प्रभजोत ने कुछ समय की मोहलत मांगी, जिस पर लोगों ने भरोसा कर लिया। आरोप है कि कुछ महीनों बाद भी न तो किसी को कनाडा मंे नौकरी नहीं मिली और न ही रुपये। जब लोग आरोपी के दफ्तर पहुंचे तो पता चला कि दफ्तर बंद हो चुका है। ठगी के एक शिकार जावेद अहमद ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। उसने बताया कि प्रभजोत ने उससे करीब 3 लाख रुपये वसूले थे। इसी तरह कई लोगों की रकम ऐंठी गई है। प्रभजोत ने जावेद को दो महीने के भीतर कनाडा भेजने का वायदा किया था। उसकी ठगी पकड़ मंे न आए, इसके लिए उसने अपना दफ्तर भी हाइटेक बनाया हुआ था।
जावेद ने बताया कि ठगी के शिकार ज्यादातर लोग बाहर के हैं। वह उनसे संपर्क बनाने की कोशिश मंे जुटा है।
Source: NBT
कनाडा मंे नौकरी लगाने के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले मंे बुधवार को एक शख्स ने इंदिरापुरम पुलिस मंे शिकायत दर्ज करवाई है। उसका कहना है कि उसकी तरह 20 अन्य लोगों के साथ ठगी की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक वसुंधरा सेक्टर-12 के एक शॉपिंग कांप्लेक्स मंे श्रीगंगानगर के रहने वाले प्रभजोत सिंह ने टूर एंड ट्रैवल्स का दफ्तर खोला हुआ था। आरोप है कि यहीं से वह विदेश मंे नौकरी दिलाने के नाम पर भी एक एजेंसी चला रहा था। पुलिस के मुताबिक, डेढ़ साल में प्रभजोत सिंह से करीब 20 लोगों ने संपर्क किया। उसने इस सबको कनाडा भेजने का वादा किया। इस एवज मंे उसने करीब 50 लाख रुपये ऐंठ लिए। पेमेंट राशि लेने के बाद प्रभजोत सिंह ने इन लोगों से बात करना बंद कर दिया। इससे परेशान कुछ लोग उसके दफ्तर पहुंचे और रुपये मांगे। प्रभजोत ने कुछ समय की मोहलत मांगी, जिस पर लोगों ने भरोसा कर लिया। आरोप है कि कुछ महीनों बाद भी न तो किसी को कनाडा मंे नौकरी नहीं मिली और न ही रुपये। जब लोग आरोपी के दफ्तर पहुंचे तो पता चला कि दफ्तर बंद हो चुका है। ठगी के एक शिकार जावेद अहमद ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। उसने बताया कि प्रभजोत ने उससे करीब 3 लाख रुपये वसूले थे। इसी तरह कई लोगों की रकम ऐंठी गई है। प्रभजोत ने जावेद को दो महीने के भीतर कनाडा भेजने का वायदा किया था। उसकी ठगी पकड़ मंे न आए, इसके लिए उसने अपना दफ्तर भी हाइटेक बनाया हुआ था।
जावेद ने बताया कि ठगी के शिकार ज्यादातर लोग बाहर के हैं। वह उनसे संपर्क बनाने की कोशिश मंे जुटा है।
Source: NBT
Comments
Post a Comment