(Baggage scanners at entry points of the Ghaziabad Station will) स्टेशन के एंट्री पॉइंट्स पर लगेंगे बैगेज स्कैनर
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के दोनों एंट्री पॉइंट्स पर 2 स्कैनर लगाए जाएंगे। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, मार्च में स्कैनर आने के बाद इसकी फिटिंग में 8-10 दिन का वक्त लगेगा। इसके अलावा स्टेशन कैंपस की सुरक्षा के लिए चारों और कंटीले तार भी लगने की संभावना है। लाइटेें भी लगाई जाएंगी, ताकि रात में अवैध रूप से घुस रहे लोगों पर नजर रखी जा सके।
स्कैनर लगाने की तैयारी पूरी : रेलवे प्रशासन ने बीते दिनों रेलवे रोड साइड के एंट्री पॉइंट पर बैगेज स्कैनर लगाने का प्लान बनाया था। अब विजय नगर साइड के एंट्री पॉइंट पर भी स्कैनर लगाया जाएगा। इसके लिए सिविल वर्क पूरा कर लिया गया है।
अगले महीने आएगी मशीन : रेलवे प्रशासन के अनुसार, दोनों स्कैनर मार्च में आ जाएंगे। इसके बाद इन्हें लगाने में 8-10 दिन का वक्त लगेगा।
पकड़ा जा चुका है युवक : फिलहाल रेलवे स्टेशन की सिक्युरिटी के लिए एक डॉग स्क्वॉड तैनात है। स्टेशन पर रोजाना हजारों पैसेंजर आते हैं। 2 महीने पहले चेकिंग में एक युवक तमंचे और कारतूस के साथ पकड़ा गया था।
कंटीले तार लगेंगे : रेलवे स्टेशन परिसर के चारों और कंटीले तार भी लगने की संभावना है। इसके प्रपोजल को मंजूरी का इंतजार है। चारों ओर लो हाइट लाइट भी लगाई जाएंगी, ताकि रात में अवैध रूप से घुस रहे लोगों पर नजर रखी जा सके।
स्कैनर लगाने की तैयारी पूरी : रेलवे प्रशासन ने बीते दिनों रेलवे रोड साइड के एंट्री पॉइंट पर बैगेज स्कैनर लगाने का प्लान बनाया था। अब विजय नगर साइड के एंट्री पॉइंट पर भी स्कैनर लगाया जाएगा। इसके लिए सिविल वर्क पूरा कर लिया गया है।
अगले महीने आएगी मशीन : रेलवे प्रशासन के अनुसार, दोनों स्कैनर मार्च में आ जाएंगे। इसके बाद इन्हें लगाने में 8-10 दिन का वक्त लगेगा।
पकड़ा जा चुका है युवक : फिलहाल रेलवे स्टेशन की सिक्युरिटी के लिए एक डॉग स्क्वॉड तैनात है। स्टेशन पर रोजाना हजारों पैसेंजर आते हैं। 2 महीने पहले चेकिंग में एक युवक तमंचे और कारतूस के साथ पकड़ा गया था।
कंटीले तार लगेंगे : रेलवे स्टेशन परिसर के चारों और कंटीले तार भी लगने की संभावना है। इसके प्रपोजल को मंजूरी का इंतजार है। चारों ओर लो हाइट लाइट भी लगाई जाएंगी, ताकि रात में अवैध रूप से घुस रहे लोगों पर नजर रखी जा सके।
Comments
Post a Comment