ऑटो में सवारियों से आएदिन हो रही लूटपाट की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए साहिबाबाद पुलिस ने कमर कसी है। इसके तहत ऑटो को सिरीज नंबर दिए जाएंगे। ड्राइवर्स के आईडी प्रूफ भी थाने में जमा कराए जाएंगे। पूरा रेकॉर्ड कंप्यूटर में दर्ज होगा। साहिबाबाद थाना इंचार्ज देवीराम गौतम के मुताबिक, सिरीज नंबर ऑटो के आगे और पीछे रेड कलर में बड़े अक्षरों में लिखाए जाएंगे। मोहन नगर से ज्ञानी बॉर्डर रूट के ऑटो को 1 नंबर और वजीराबाद रूट के ऑटो पर 2 नंबर लिखा जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल चुनावी व्यस्तता है, इसलिए 28 फरवरी के बाद पूरी तैयारी से अभियान शुरू किया जाएगा। पहले भी यह अभियान शुरू किया गया था, लेकिन ठोस प्लानिंग न होने के कारण इसे बंद करना पड़ा था।
क्या थी समस्या : साहिबाबाद थाना इंचार्ज के मुताबिक, ऑटो में लूटपाट की शिकार सबसे ज्यादा महिलाएं हो रही हैं। मोहन नगर-ज्ञानी बॉर्डर और वजीराबाद रूट्स पर वारदात बढ़ी हैं। कई शिकायतों के बाद पुलिस ने ऑटो ड्राइवर्स की धरपकड़ का अभियान चलाया, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। ऑटो की नंबर प्लेट भी इतनी धुंधली थी कि पीडि़त नंबर नहीं देख सके।
अब क्या होगा
- मोहन नगर-ज्ञानी बॉर्डर रूट के ऑटो का सिरीज नंबर-1
- वजीराबाद रूट के ऑटो का सिरीज नंबर-2
- ऑटो के आगे-पीछे रेड कलर में लिखाया जाएगा सिरीज नंबर
- ऑटो ड्राइवर और मालिक को थाने में देना होगा अपना रेकॉर्ड
- आईडी प्रूफ भी जमा कराना होगा
- अलग रजिस्टर भी दर्ज होगा पूरा ब्यौरा
- कंप्यूटर में भी रखा जाएगा पूरा रेकॉर्ड
चुनाव बाद चलेगा अभियान
साहिबाबाद एसओ देवीराम गौतम के मुताबिक , चुनावी व्यस्तता के चलते अभियान 28 फरवरीके बाद चलाया जाएगा। चूंकि इसके लिए काफी बड़े लेवल पर मैनपावर की जरूरत होगी , इसलिएयह डेट रखी गई ह ै।
Source: NBT
क्या थी समस्या : साहिबाबाद थाना इंचार्ज के मुताबिक, ऑटो में लूटपाट की शिकार सबसे ज्यादा महिलाएं हो रही हैं। मोहन नगर-ज्ञानी बॉर्डर और वजीराबाद रूट्स पर वारदात बढ़ी हैं। कई शिकायतों के बाद पुलिस ने ऑटो ड्राइवर्स की धरपकड़ का अभियान चलाया, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। ऑटो की नंबर प्लेट भी इतनी धुंधली थी कि पीडि़त नंबर नहीं देख सके।
अब क्या होगा
- मोहन नगर-ज्ञानी बॉर्डर रूट के ऑटो का सिरीज नंबर-1
- वजीराबाद रूट के ऑटो का सिरीज नंबर-2
- ऑटो के आगे-पीछे रेड कलर में लिखाया जाएगा सिरीज नंबर
- ऑटो ड्राइवर और मालिक को थाने में देना होगा अपना रेकॉर्ड
- आईडी प्रूफ भी जमा कराना होगा
- अलग रजिस्टर भी दर्ज होगा पूरा ब्यौरा
- कंप्यूटर में भी रखा जाएगा पूरा रेकॉर्ड
चुनाव बाद चलेगा अभियान
साहिबाबाद एसओ देवीराम गौतम के मुताबिक , चुनावी व्यस्तता के चलते अभियान 28 फरवरीके बाद चलाया जाएगा। चूंकि इसके लिए काफी बड़े लेवल पर मैनपावर की जरूरत होगी , इसलिएयह डेट रखी गई ह ै।
Source: NBT
Comments
Post a Comment