ऑब्जर्वरों ने की सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक
गाजियाबाद। चुनाव चिन्ह आवंटित करने के बाद अब प्रशासन निष्पक्ष मतदान कराने की तैयारी में जुट गया है। मंगलवार को ऑब्जर्वरों ने गाजियाबाद और पंचशील नगर के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रणनीति तैयार की। बैठक में दोनों जिलों के 588 पोलिंग स्टेशनों के लिए सुरक्षा प्रबंध के लिए प्लान तैयार किया गया है।
सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी अपर्णा उपाध्याय ने गाजियाबाद और पंचशील नगर की निर्वाचन तैयारियों की ऑब्जर्वरों को जानकारी दी। उपाध्याय ने बताया कि दोनों जिलों में 967 पोलिंग सेंटर और 2846 पोलिंग बूथ हैं। 588 पोलिंग स्टेशन क्रिटिकल हैं। क्रिटिकल बूथों की निगरानी के लिए 404 माइक्रो ऑब्जर्वर और 160 वीडियो और डिजिटल कैमरे लगाए गए हैं। सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने अपने क्षेत्रों का दौरा कर रिपोर्ट सौंप दी है। वहीं पोलिंग स्टेशनों के मुताबिक ईवीएम तैयार कर ली गई है। बैठक में पंचशील नगर की डीएम चैत्रा वी ने हापुड़, गढ़ और धौलाना विधानसभा क्षेत्रों में तैयारियों की जानकारी ऑब्जर्वर को दी। बैठक में गाजियाबाद विधानसभा के ऑब्जर्वर प्रेम सिंह ड्राइक ने एक सप्ताह में मतदाता पहचान पत्रों और फोटो युक्त वोटर स्लिप का वितरण कराने के आदेश दिए। धौलाना के ऑब्जर्वर जेपी गुप्ता ने सभी पोलिंग स्टेशनों पर प्रकाश और पेयजल का इंतजाम करने को कहा।
साहिबाबाद के ऑब्जर्वर के मानिक राज ने सभी रिटर्निंग अफसर को अपने क्षेत्र के पोलिंग स्टेशनों का सत्यापन करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में मुरादनगर के ऑब्जर्वर समीर कुमार, मोदीनगर के शांति यंगर इमकेन, लोनी के प्रमाल सामंत, गढ़ के दुर्गेश चंद्र मिश्रा और हापुड़ के ऑब्जर्वर के. लांबारिथी ने पोस्टल बैलेट पेपर की जानकारी ली। इस मौके पर एसएसपी रघुबीर लाल, सीडीओ जीराम, व्यय ऑब्जर्वर एसएन दुबे और मुकेश मित्तल आदि मौजूद थे।
Source: Amar Ujala
गाजियाबाद। चुनाव चिन्ह आवंटित करने के बाद अब प्रशासन निष्पक्ष मतदान कराने की तैयारी में जुट गया है। मंगलवार को ऑब्जर्वरों ने गाजियाबाद और पंचशील नगर के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रणनीति तैयार की। बैठक में दोनों जिलों के 588 पोलिंग स्टेशनों के लिए सुरक्षा प्रबंध के लिए प्लान तैयार किया गया है।
सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी अपर्णा उपाध्याय ने गाजियाबाद और पंचशील नगर की निर्वाचन तैयारियों की ऑब्जर्वरों को जानकारी दी। उपाध्याय ने बताया कि दोनों जिलों में 967 पोलिंग सेंटर और 2846 पोलिंग बूथ हैं। 588 पोलिंग स्टेशन क्रिटिकल हैं। क्रिटिकल बूथों की निगरानी के लिए 404 माइक्रो ऑब्जर्वर और 160 वीडियो और डिजिटल कैमरे लगाए गए हैं। सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने अपने क्षेत्रों का दौरा कर रिपोर्ट सौंप दी है। वहीं पोलिंग स्टेशनों के मुताबिक ईवीएम तैयार कर ली गई है। बैठक में पंचशील नगर की डीएम चैत्रा वी ने हापुड़, गढ़ और धौलाना विधानसभा क्षेत्रों में तैयारियों की जानकारी ऑब्जर्वर को दी। बैठक में गाजियाबाद विधानसभा के ऑब्जर्वर प्रेम सिंह ड्राइक ने एक सप्ताह में मतदाता पहचान पत्रों और फोटो युक्त वोटर स्लिप का वितरण कराने के आदेश दिए। धौलाना के ऑब्जर्वर जेपी गुप्ता ने सभी पोलिंग स्टेशनों पर प्रकाश और पेयजल का इंतजाम करने को कहा।
साहिबाबाद के ऑब्जर्वर के मानिक राज ने सभी रिटर्निंग अफसर को अपने क्षेत्र के पोलिंग स्टेशनों का सत्यापन करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में मुरादनगर के ऑब्जर्वर समीर कुमार, मोदीनगर के शांति यंगर इमकेन, लोनी के प्रमाल सामंत, गढ़ के दुर्गेश चंद्र मिश्रा और हापुड़ के ऑब्जर्वर के. लांबारिथी ने पोस्टल बैलेट पेपर की जानकारी ली। इस मौके पर एसएसपी रघुबीर लाल, सीडीओ जीराम, व्यय ऑब्जर्वर एसएन दुबे और मुकेश मित्तल आदि मौजूद थे।
Source: Amar Ujala
Comments
Post a Comment