पब्लिक अगर हौसला दिखाए तो कैसे बदमाशों पर नकेल कसी जा सकती है, इसका एक नजारा खोड़ा कॉलोनी में बुधवार सुबह देखने को मिला। कालू सीमेंट एजेंसी के नजदीक एक झपटमार ने ऑफिस जा रही युवती से पर्स झपट लिया। युवती ने शोर मचाया तो पास खड़े लोगों ने पीछा कर झपटमार को दबोच लिया। पुलिस मौके पर पहुंची और झपटमार को ले गई।
घटना सुबह 6:30 बजे की है। सरस्वती विहार (खोड़ा कॉलोनी) की रहने वाली सुषमा ऑफिस के लिए घर से निकलीं। वह पैदल ही ऑटो लेने के लिए चल पड़ीं। कुछ दूर एक सीमेंट एजेंसी के पास एक युवक ने उनका पर्स झपट लिया। घबराई सुषमा ने शोर मचा दिया। यह देख पास में एक दुकान पर चाय पी रहे कुछ लोग झपटमार के पीछे दौड़ पड़े। शोर-शराबा सुनकर कुछ और लोग भी युवक के पीछे दौड़ पड़े। इतने लोगों को पीछा करते देख झपटमार घबरा गया और बचने के लिए गलियों मंे घुस गया। आखिरकार लोगों ने उसे ढूंढ निकाला और जमकर जूतम-पैजार की। हाथ साफ करके उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
इंदिरापुरम थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया कि झपटमारी करने वाले युवक की पहचान दीपक के रूप में हुई है। वह प्रकाश नगर का रहने वाला है। उसके पास से पर्स बरामद कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लग सके कि इससे पहले उसने कितनी वारदात की हैं।
Source: NBT
घटना सुबह 6:30 बजे की है। सरस्वती विहार (खोड़ा कॉलोनी) की रहने वाली सुषमा ऑफिस के लिए घर से निकलीं। वह पैदल ही ऑटो लेने के लिए चल पड़ीं। कुछ दूर एक सीमेंट एजेंसी के पास एक युवक ने उनका पर्स झपट लिया। घबराई सुषमा ने शोर मचा दिया। यह देख पास में एक दुकान पर चाय पी रहे कुछ लोग झपटमार के पीछे दौड़ पड़े। शोर-शराबा सुनकर कुछ और लोग भी युवक के पीछे दौड़ पड़े। इतने लोगों को पीछा करते देख झपटमार घबरा गया और बचने के लिए गलियों मंे घुस गया। आखिरकार लोगों ने उसे ढूंढ निकाला और जमकर जूतम-पैजार की। हाथ साफ करके उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
इंदिरापुरम थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया कि झपटमारी करने वाले युवक की पहचान दीपक के रूप में हुई है। वह प्रकाश नगर का रहने वाला है। उसके पास से पर्स बरामद कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लग सके कि इससे पहले उसने कितनी वारदात की हैं।
Source: NBT
Comments
Post a Comment