नई दिल्ली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव से ठीक पहले आयकर विभाग ने यूपी के बड़े कारोबारी और मायावती के करीबी पॉन्टी चढ्ढा पर शिकंजा कस दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उद्योगपति पॉन्टी चड्ढा के मुरादाबाद, नोयडा, दिल्ली, मुंबई और पंजाब के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।
अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक नोयडा स्थित सेंटरस्टेज मॉल के बेसमेंट में मिली एक तिजौरी से करीब 200 करोड़ रुपए कैश बरामद किया गया है। यह माल भी चड्ढा का ही है।
चड्ढा शराब के बड़े कारोबारी हैं और उनका रियल एस्टेट का बिनजेस भी है। साथ ही साथ चड्ढा के राजधानी दिल्ली समेत देश के कई शहरों में मॉल और मल्टीप्लेक्स भी हैं। पॉन्टी चड्ढा को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती का बेहद करीबी माना जाता है।
Comments
Post a Comment