गाजियाबाद। विधानसभा चुनाव के लिए नाम दर्ज कराने वाले नेताओं की फाइनल लिस्ट तैयार हो गई है। आठ दिन तक चली नामांकन प्रक्रिया में गाजियाबाद और पंचशीलनगर से 138 लोगों ने अपने नामों की एंट्री कराई है। बृहस्पतिवार को पर्चा जमा करने का अंतिम दिन था। इस दौरान दोनों जिलों की आठ विधानसभा सीटों से 45 और उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। इसके साथ ही गाजियाबाद से नामांकन करने वालों की संख्या 88 तक पहुंच गई। वहीं, नामांकन का समय खत्म होने तक पंचशीलनगर से भरे गए पर्चों की संख्या 50 दर्ज की गई।
अंतिम दिन नामांकन करने वालों में प्रमुख नाम मुरादनगर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री राजपाल त्यागी का रहा। उन्होंने सुबह 11.40 बजे मुरादनगर के रिटर्निंग आफिसर बिजेंद्र सिंह के कक्ष में चार सेट के साथ अपना पर्चा भरा। मुरादनगर से राष्ट्रीय लोकमंच के अमित चौधरी, वंचित जमात पार्टी के जाहिद अली, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के मोहम्मद इजहार, पीस पार्टी के इरफान, निर्दलीय शमशेर राणा और शैलेन्द्र चौधरी ने भी अपने नामांकन पत्र जमा किए। इसी तरह आखिरी दिन तक मुरादनगर से 14 नामांकन देखने को मिले हैं।
गाजियाबाद सीट से अंतिम दिन 9 पर्चे भरे गए। इनमें भारतीय मजदूर किसान कांग्रेस पार्टी के महेश चंद्र कंसल, निर्दलीय दीपक मल्होत्रा, राष्ट्रीय लोकमंच के विक्रमसिंह चौहान, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सुभाष यादव, हिंदुस्तान निर्माण दल उमेश गर्ग, अखिल भारतीय लोकतांत्रिक कांग्रेस के गौतम कुमार, आल इंडिया माइनोरिटी फ्रंट के नसीर अहमद, निर्दलीय उपकार औैर शैलेन्द्र शामिल हैं। यहां से कुल 25 नामांकन हुए हैं। साहिबाबाद सीट से सिर्फ पीस पार्टी के रविन्द्र कुमार का नामांकन और हुआ। यहां नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की तादाद 21 पहुंच गई। लोनी से 6 और पर्चे दाखिल हुए। इनमें राष्ट्रीय लोकमंच के सत्येंद्र त्यागी, निर्दलीय महेश कुमार, बीएसपी(अंबेडकर) की निर्मला, निर्दलीय असद अली, पीस पार्टी के यामीन इदरीशी, निर्दलीय शिवकुमार राघव के नामांकन शामिल हैं। यहां से कुल नामांकन 15 हुए हैं। वहीं, मोदीनगर से पर्चा भरने वालों में बीएसपी (अंबेडकर) के बिजेन्द्र, जेडीयू के आरिफ बेग और भारतीय मजदूर किसान कांग्रेस पार्टी की रईशा बेगम शामिल हैं। इसके साथ मोदीनगर से पर्चा भरने वालों की तादाद 13 हो गई। नामांकन का समय खत्म होने तक गाजियाबाद जिले की पांच सीटों के लिए 26 पर्चे भरे गए।
source: Amar Ujala, Ghaziabad
अंतिम दिन नामांकन करने वालों में प्रमुख नाम मुरादनगर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री राजपाल त्यागी का रहा। उन्होंने सुबह 11.40 बजे मुरादनगर के रिटर्निंग आफिसर बिजेंद्र सिंह के कक्ष में चार सेट के साथ अपना पर्चा भरा। मुरादनगर से राष्ट्रीय लोकमंच के अमित चौधरी, वंचित जमात पार्टी के जाहिद अली, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के मोहम्मद इजहार, पीस पार्टी के इरफान, निर्दलीय शमशेर राणा और शैलेन्द्र चौधरी ने भी अपने नामांकन पत्र जमा किए। इसी तरह आखिरी दिन तक मुरादनगर से 14 नामांकन देखने को मिले हैं।
गाजियाबाद सीट से अंतिम दिन 9 पर्चे भरे गए। इनमें भारतीय मजदूर किसान कांग्रेस पार्टी के महेश चंद्र कंसल, निर्दलीय दीपक मल्होत्रा, राष्ट्रीय लोकमंच के विक्रमसिंह चौहान, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सुभाष यादव, हिंदुस्तान निर्माण दल उमेश गर्ग, अखिल भारतीय लोकतांत्रिक कांग्रेस के गौतम कुमार, आल इंडिया माइनोरिटी फ्रंट के नसीर अहमद, निर्दलीय उपकार औैर शैलेन्द्र शामिल हैं। यहां से कुल 25 नामांकन हुए हैं। साहिबाबाद सीट से सिर्फ पीस पार्टी के रविन्द्र कुमार का नामांकन और हुआ। यहां नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की तादाद 21 पहुंच गई। लोनी से 6 और पर्चे दाखिल हुए। इनमें राष्ट्रीय लोकमंच के सत्येंद्र त्यागी, निर्दलीय महेश कुमार, बीएसपी(अंबेडकर) की निर्मला, निर्दलीय असद अली, पीस पार्टी के यामीन इदरीशी, निर्दलीय शिवकुमार राघव के नामांकन शामिल हैं। यहां से कुल नामांकन 15 हुए हैं। वहीं, मोदीनगर से पर्चा भरने वालों में बीएसपी (अंबेडकर) के बिजेन्द्र, जेडीयू के आरिफ बेग और भारतीय मजदूर किसान कांग्रेस पार्टी की रईशा बेगम शामिल हैं। इसके साथ मोदीनगर से पर्चा भरने वालों की तादाद 13 हो गई। नामांकन का समय खत्म होने तक गाजियाबाद जिले की पांच सीटों के लिए 26 पर्चे भरे गए।
source: Amar Ujala, Ghaziabad
Comments
Post a Comment