मोदीनगर में एनएच 58 को चौड़ा करने के लिएकेंद्रीय वन विभाग ने जीडीए को 286 हरे पेड़ों कोकाटने की कंडिशनल अनुमति दे दी है। काटे जानेवाले पेड़ों के बदले दस गुना ज्यादा पौधे वनविभाग अन्य जगह लगाएगा। इसके लिए जीडीए72 लाख रुपये वन विभाग को देगा। जीडीएमोदीनगर में छह किलोमीटर तक एनएच 58 कोचार से छह लेन चौड़ा कर रहा है। जीडीए के चीफइंजीनियर आर . के . सिंह का दावा है कि इसप्रोजेक्ट पर कार्य मार्च महीने में पूरा हो जाएगा। केवल नाले के पुल को चौड़ा करने का कार्य हीबाकी रहेगा।
सिंह के मुताबिक , रोड को चौड़ा करने के लिए अतिरिक्त सड़क बनाने के लिए प्रक्रिया महीनांे सेजारी है। सड़क को चौड़ा करने के लिए जीडीए ने 286 हरे पेड़ काटने के लिए वन विभाग सेअनुमति मांगी थी। जिला वन विभाग की ओर से यूपी के पर्यावरण विभाग में आवेदन किया गयाथा। यूपी पर्यावरण विभाग केवल सौ या इससे कम हरे पेड़ों के काटने के बारे में ही निर्णय लेसकता है। ऐसे में यह मामला केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय में लंबित था। हालांकि जीडीए ने पहले ही72 लाख रुपये वन विभाग को जारी करने के लिए बोर्ड से प्रस्ताव स्वीकृत कराया हुआ है।
सिंह के मुताबिक , रोड को चौड़ा करने के लिए अतिरिक्त सड़क बनाने के लिए प्रक्रिया महीनांे सेजारी है। सड़क को चौड़ा करने के लिए जीडीए ने 286 हरे पेड़ काटने के लिए वन विभाग सेअनुमति मांगी थी। जिला वन विभाग की ओर से यूपी के पर्यावरण विभाग में आवेदन किया गयाथा। यूपी पर्यावरण विभाग केवल सौ या इससे कम हरे पेड़ों के काटने के बारे में ही निर्णय लेसकता है। ऐसे में यह मामला केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय में लंबित था। हालांकि जीडीए ने पहले ही72 लाख रुपये वन विभाग को जारी करने के लिए बोर्ड से प्रस्ताव स्वीकृत कराया हुआ है।
Comments
Post a Comment