Story Update : Monday, February 20, 2012 | |
गाजियाबाद। कांग्रेस, सपा और बसपा दिल्ली की सरकार में एक साथ प्यार से हैं और लखनऊ के लिए ऊपर से तकरार दिखा रहे हैं। ये बातें भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अतुल गर्ग के लिए यहां प्रताप विहार में प्रचार के दौरान कहीं। रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह और उत्तराखंड के दो सीनियर नेताओं बीसी खंडूरी और भगत सिंह कोशियारी के साथ जनपद में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने पहुंचे थे।
रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह समय भ्रष्टाचारियों और आपराधिक छवि वाले नेताओं से हिसाब चुकता करने का है। बेशर्म भ्रष्टाचारी जनता से पांच साल मांगने आ रहे हैं। ऐसे में बिल्कुल सचेत रहने की जरूरत है। सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री से नजरें छिपाकर कोई भी मंत्री करोड़ों का घपला नहीं कर सकता। सपा सरकार गरीबों के हिस्से का गेहूं हजम कर गई थी तो बसपा सरकार ने गरीबों की सेहत को मिले पैसों में से हजारों करोड़ का घपला कर डाला। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब भी सत्ता में आई है, महंगाई साथ लाई है। मनमोहन सिंह दिल्ली में सपा-बसपा के सहयोग से सरकार चला रहे हैं और यूपी में राहुल गांधी सपा-बसपा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। केंद्र में अटल की सरकार थी तो महंगाई पूरी तरह काबू में थी। कारगिल की जंग और पोखरण परीक्षण से प्रतिबंध लगने के बाद भी भाजपा ने मंहगाई नहीं बढ़ने दी। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने का दावा करते हुए उन्होंने कि व्यापारियों का दुर्घटना बीमा दस लाख, सिटीजन चार्टर, 65 से अधिक उम्र वालों की पेंशन वृद्धि के फैसले लिए जाएंगे। कोश्यारी ने कहा कि यूपी मेें मायावती का संध्याकाल है। दोनों नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को जिताने की अपील की। इस मौके पर मेयर दमयंती गोयल, पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी, वासुदेव देवरानी, पूर्व मेयर दिनेशचंद्र गर्ग, राजीव अग्रवाल, पवन गोयल, चंद्रमोहन शर्मा, सुनील शर्मा, सौरभ जायसवाल, विमला रावत, सुरेन्द्र सिंह नेगी, देशराज देशी, डा. आरके पोद्दार, केएन डंगवाल, फूलचंद्र बिरला आदि मौजूद रहे। कांग्रेस ने देशवासियों को बहुत रुलाया: कोश्यारी गाजियाबाद। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भगतसिंह कोिशयारी ने कहा है कि लोकपाल बिल पास नहीं करके केंद्र की कांग्रेस सरकार ने देश को रुलाया है। सपा परिवार मोह में डूबी पार्टी है और बसपा आकंठ भ्रष्टाचार में समाया दल। कोिशयारी यहां संजयनगर रामलीला मैदान मेें सांसद राजनाथ सिंह के साथ मुरादनगर से भाजपा प्रत्याशी बृजपाल तेवतिया के समर्थन में चुनावी सभा संबोधित कर रहे थे। कोिशयारी ने कहा कि महंगाई, घोटालों और भ्रष्टाचार पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौन नहीं तोड़ रहे हैं। कांग्रेस इसका खामियाजा भुगतेगी। उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने लोकायुक्त व्यवस्था लागू कर ईमानदारी और सुशासन की मिसाल कायम की है। वहीं, यूपी में बसपा सरकार ने घोटाले और अराजकता के रिकार्ड तोड़ डाले हैं। मुलायम सिंह की पार्टी समाजवादी नहीं, परिवारवादी बनकर रह गई है। राजनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली में प्यार और यूपी में तकरार कांग्रेस, सपा, बसपा की चाल है। देश ने धर्म के आधार पर बंटवारा झेला है। कांग्रेस फिर से मजहबी आरक्षण की बात कहकर बंटवारे की राजनीति कर रही है। इस मौके पर विष्णु गर्ग, उत्तराखंड के राज्यमंत्री सच्चिदानंद शर्मा, जगदीश साधना, मंगल पांडेय, लज्जारानी गर्ग, अनिल स्वामी, अशोक मोंगा, राजेन्द्र त्यागी, आशा शर्मा, बलदेव राज शर्मा, इंदर नागर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Source : Amar Ujala
|
he red brick structure of Delhi Public School (DPS) Ghaziabad stands in stark contrast to the dusty road that leads to the school. Located on the Delhi-Meerut highway and spread over 15 acres, the campus offers Wi-Fi facility and is also home to six international-quality cricket pitches, four basketball courts and a skating rink. The 29-year-old school is naturally one of the popular choices for parents in Ghaziabad. "The school has a unique login ID for each student. This system allows us to be in touch with the progress in the classrooms. The teachers are very tech-savvy and are extremely organised," said Dr Anju Rai, a gynaecologist, whose two sons study in the school. "If my child is unable to attend school, we can access the lessons taught in class through this system." The school has 3,000 students and 160 permanent teachers led by an award-winning principal. "The teacher student ratio is 35:1. This helps us give individualised att...
Comments
Post a Comment