Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2012

होम सिग्नल में फॉल्ट से ट्रेनें प्रभावित (Home signal the fault of the affected trains)

Thursday, February 23, 2012 करीब दो घंटे तक परेशान रहे मुरादाबाद-टूंडला रेलमार्ग के हजारों यात्री, मामले की होगी जांच गाजियाबाद। मॉडल रेलवे स्टेशन के होम सिग्नल में बुधवार को तकनीकी खराबी आने से मुरादाबाद टूंडला रेल मार्ग की दो दर्जन ट्रेनें बुरी तरह प्रभावित हुईं। इससे हजारों यात्री परेशान हुए। स्टेशन के होम सिग्नल में खराबी बुधवार अल सुबह 3:30 बजे आई। इस बाबत जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने मुरादाबाद और टूंडला रूट की ट्रेनों को बीच मार्ग में रोक दिया। इससे गाजियाबाद सहित कई स्टेशनों पर ट्रेनें दो घंटे खड़ी रहीं। रेलमार्ग बाधित होने से जहां पीछे से आने वाली ट्रेनों पर असर पड़ा, वहीं स्टेशन पर यात्री परेशान हुए। तकनीकी खराबी को सुबह 5:10 बजे ठीक किया जा सका। मंडल के अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। सहारनपुर रूट भी प्रभावित : गुलधर और गाजियाबाद स्टेशन का होम सिग्नल बुधवार सुबह 7 से 8 बजे तक बंद रहा। इससे रेलवे क्रासिंग नंबर-सी-1 और सी-2 बंद नहीं हो सकी। फाटक बंद न होने से इस रूट की ट्रेनों को भी बीच मार्ग में रोकना पड़ा। प्रभावित होने वाली ट्...

होली स्पेशल ट्रेनों की होगी 'स्पेशल' सिक्युरिटी

नगर  संवाददाता  ॥  रेलवे  स्टेशन  :  होली  स्पेशल ट्रेनों  में  सिक्युरिटी  का  नया  प्लान  तैयार  कर  लिया गया  है।  सभी  होली  स्पेशल  ट्रेनों  को  गाजियाबाद रेलवे  स्टेशन  पर  रुकते  ही  उसमें  चेकिंग  की  जाएगी। जनरल  बोगी  की  अंदर  से  फोटोग्राफी  भी  की  जाएगी ताकी  ट्रेन  में  मौजूद  संदिग्धों  को  कैमरे  में  कैद किया  जा  सके।  ट्रेन  के  अन्य  डिब्बों  में  रेंडम  चेकिंग की  जाएगी।  इसके  लिए  आरपीएफ  और  जीआरपी  के बीस  जवानों  की  टीम  बनाई  गई  है।  जांच  के  दौरान  आरपीएफ  और  जीआरपी  टीम  को अगर  कोई  बदमाश  मिलता  है  तो  उसकी  पूरी  सूचना  तैयार ...

कनाडा भेजने के नाम पर ठगे 50 लाख (इंदिरापुरम)

इंदिरापुरम :  कनाडा मंे नौकरी लगाने के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले मंे बुधवार को एक शख्स ने इंदिरापुरम पुलिस मंे शिकायत दर्ज करवाई है। उसका कहना है कि उसकी तरह 20 अन्य लोगों के साथ ठगी की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।  पुलिस के मुताबिक वसुंधरा सेक्टर-12 के एक शॉपिंग कांप्लेक्स मंे श्रीगंगानगर के रहने वाले प्रभजोत सिंह ने टूर एंड ट्रैवल्स का दफ्तर खोला हुआ था। आरोप है कि यहीं से वह विदेश मंे नौकरी दिलाने के नाम पर भी एक एजेंसी चला रहा था। पुलिस के मुताबिक, डेढ़ साल में प्रभजोत सिंह से करीब 20 लोगों ने संपर्क किया। उसने इस सबको कनाडा भेजने का वादा किया। इस एवज मंे उसने करीब 50 लाख रुपये ऐंठ लिए। पेमेंट राशि लेने के बाद प्रभजोत सिंह ने इन लोगों से बात करना बंद कर दिया। इससे परेशान कुछ लोग उसके दफ्तर पहुंचे और रुपये मांगे। प्रभजोत ने कुछ समय की मोहलत मांगी, जिस पर लोगों ने भरोसा कर लिया। आरोप है कि कुछ महीनों बाद भी न तो किसी को कनाडा मंे नौकरी नहीं मिली और न ही रुपये। जब लोग आरोपी के दफ्तर पहुंचे तो पता चला कि दफ्तर बंद हो चुका है। ठगी क...

पब्लिक की दिलेरी से पकड़ा गया झपटमार (खोड़ा कॉलोनी)

पब्लिक अगर हौसला दिखाए तो कैसे बदमाशों पर नकेल कसी जा सकती है, इसका एक नजारा खोड़ा कॉलोनी में बुधवार सुबह देखने को मिला। कालू सीमेंट एजेंसी के नजदीक एक झपटमार ने ऑफिस जा रही युवती से पर्स झपट लिया। युवती ने शोर मचाया तो पास खड़े लोगों ने पीछा कर झपटमार को दबोच लिया। पुलिस मौके पर पहुंची और झपटमार को ले गई।  घटना सुबह 6:30 बजे की है। सरस्वती विहार (खोड़ा कॉलोनी) की रहने वाली सुषमा ऑफिस के लिए घर से निकलीं। वह पैदल ही ऑटो लेने के लिए चल पड़ीं। कुछ दूर एक सीमेंट एजेंसी के पास एक युवक ने उनका पर्स झपट लिया। घबराई सुषमा ने शोर मचा दिया। यह देख पास में एक दुकान पर चाय पी रहे कुछ लोग झपटमार के पीछे दौड़ पड़े। शोर-शराबा सुनकर कुछ और लोग भी युवक के पीछे दौड़ पड़े। इतने लोगों को पीछा करते देख झपटमार घबरा गया और बचने के लिए गलियों मंे घुस गया। आखिरकार लोगों ने उसे ढूंढ निकाला और जमकर जूतम-पैजार की। हाथ साफ करके उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।  इंदिरापुरम थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया कि झपटमारी करने वाले युवक की पहचान दीपक के रूप में हुई है। वह प्रकाश नगर का रहने वाला है। उसके पास ...

Ghaziabad: RLD candidate weighed against laddoos

Ghaziabad:  Candidates find novel ways to attract voters and supporters of Congress-RLD combine candidate Sudesh Sharma on Tuesday weighed him against laddoos which were later distributed among people. Sharma had lost with a narrow margin against sitting BSP MLA Rajpal in the last elections. Sharma's supporters said that the gesture was to appreciated his work in the area including development of a burial ground, constructing public toilets and increasing green cover as chairman of Modinagar Nagar Palika.

GOOF UPS IN VOTERS` I-CARDS

Election commission officials' apathy continues to bother voters in Ghaziabad.  Firstly, it was delay in distribution of forms for making of voter I-cards in Delta Colonies which was later done by the residents themselves; secondly, it was duplication of voters' names in the voters list and now, wrong date of births in more than 60 voter I-cards in Vaishali. "The Election Commission may now lose the trust of voters of Ghaziabad as they have been performing very badly. The voter I-cards which we have received contain wrong birth dates. The officials have been doing several mistakes troubling us," said BN Goyal, president, Federation of Vaishali High Rise Building Associations. The dates mentioned in the I-cards have been misprinted. For instance, if a person's date of birth is January 26 then it has been mentioned as January 25. Furthermore, addresses of most of the houses have been wrongly printed. "The voter I-cards are used as identity proofs but it cont...

UP polls 2012: West UP can be industrial hub, says BJP

GHAZIABAD: Western Uttar Pradesh has a potential to become the commercial and industrial hub of India but during the last decade has turned into the epicentre of criminal and communal activities, the Bharatiya Janata Party (BJP) said Tuesday. The BJP leader Ananth Kumar claimed here that to spark communal hatred the Congress, the Bahujan Samaj Party and the Samajwadi Party were hand in glove and were aiming to amend the constitution for introducing the much talked-about Muslim quota in the government jobs. Ananth Kumar also trained BJP workers in micro level booth management. He arrived here from Gorakhpur by road and said while travelling he had seen enthusiasm in the electorate to vote against the ruling party. The heavy turnout of about 60 percent in the polling phases held so far showed that the voters were impatient to throw the BSP government out, he said. Source: ET

Law students have the determination to Vote (लॉ के स्टूडेंट्स ने लिया वोट डालने का संकल्प)

गाजियाबाद। महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव का संकल्प लो कि मतदान जरूर करेंगे। रॉयल कॉलेज ऑफ लॉ के स्टूडेंट्स ने नि:शुल्क विधिक सलाह और मतदाता जागरूकता शिविर के दौरान यह प्रण लिया। राजनगर सेक्टर नौ स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शिविर लगाया गया था। जागरूकता शिविर की अध्यक्षता कॉलेज चेयरमैन विजय अग्रवाल ने की। शिविर में बीके अग्रवाल, हर्ष विलास गुप्ता, बनवारी लाल कंछल, प्रीति, नवनीत कंसल, कपिल मिश्रा, गोपाल माहेश्वरी, संदीप गर्ग भी रहे। Source: Amar Ujala

Aarushi murder: CBI opposes transfer of case from Ghaziabad to Delhi

The Central Bureau Of Investigation (CBI) told the Supreme Court on Tuesday that it had opposed to transfer of the case of slain Noida teen Aarushi Talwar from Ghaziabad to Delhi. The CBI also said that Talwars have filed for this transfer application with a motive that there is no provision of anticipatory bail in Uttar Pradesh and they want to take advantage that such provisions exist in Delhi. The apex court has adjourned the matter till coming Monday and the CBI has been directed to file an affidavit. Aarushi was found dead with her throat slit at her Noida residence on May 16, 2008 and the body of the Talwars' domestic help, Hemraj, who too was murdered, was found on the terrace of their house the next day. Both Rajesh and Nupur Talwar were named the prime accused in the murder of their 14-year-old daughter. Source: IBN Live

थाने में होगा ऑटोवालों का रेकॉर्ड मेनटेन

ऑटो में सवारियों से आएदिन हो रही लूटपाट की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए साहिबाबाद पुलिस ने कमर कसी है। इसके तहत ऑटो को सिरीज नंबर दिए जाएंगे। ड्राइवर्स के आईडी प्रूफ भी थाने में जमा कराए जाएंगे। पूरा रेकॉर्ड कंप्यूटर में दर्ज होगा। साहिबाबाद थाना इंचार्ज देवीराम गौतम के मुताबिक, सिरीज नंबर ऑटो के आगे और पीछे रेड कलर में बड़े अक्षरों में लिखाए जाएंगे। मोहन नगर से ज्ञानी बॉर्डर रूट के ऑटो को 1 नंबर और वजीराबाद रूट के ऑटो पर 2 नंबर लिखा जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल चुनावी व्यस्तता है, इसलिए 28 फरवरी के बाद पूरी तैयारी से अभियान शुरू किया जाएगा। पहले भी यह अभियान शुरू किया गया था, लेकिन ठोस प्लानिंग न होने के कारण इसे बंद करना पड़ा था।  क्या थी समस्या : साहिबाबाद थाना इंचार्ज के मुताबिक, ऑटो में लूटपाट की शिकार सबसे ज्यादा महिलाएं हो रही हैं। मोहन नगर-ज्ञानी बॉर्डर और वजीराबाद रूट्स पर वारदात बढ़ी हैं। कई शिकायतों के बाद पुलिस ने ऑटो ड्राइवर्स की धरपकड़ का अभियान चलाया, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। ऑटो की नंबर प्लेट भी इतनी धुंधली थी कि पीडि़त नंबर नहीं देख सके।  अब क्या होगा...

(Shiva by millions Jalabhisek) लाखों ने किया शिव का जलाभिषेक

महाशिवरात्रि पर सोमवार को पूरा शहर शिवमय हो गया। जस्सीपुरा मोड़ स्थित दूधेश्वरनाथ मंदिर में रविवार देर रात से ही शिवभक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। दूधेश्वरनाथ मंदिर सहित नेहरू नगर शिवमंदिर, संजय नगर स्थित मंदिर, कविनगर स्थित स्वयंभू शिव मंदिर में भक्तों ने जलाभिषेक किया। मंदिर प्रांगण से लेकर शहर की गलियां हर-हर महादेव और भोले के जयकारे से गूंज उठा। महाशिवरात्रि पर पूजन सामग्री भी महंगी हो गई। मंदिर के बाहर कई दुकानें सजी हुई थीं। बेल फल 10 रुपये का एक मिल रहा था, जबकि 5 रुपये में दो केले मिल रहे थे। फूल माला, नारियल, बेर अन्य दिनों से कहीं महंगे मिल रहे थे।  रात से ही शुरू हो गया जलाभिषेक  जस्सीपुरा स्थित दूधेश्वरनाथ मंदिर में रविवार रात से ही पहुंचने लगे। 12:05 बजे से ही शिवभक्तों ने जलाभिषेक शुरू कर दिया। सोमवार तड़़के 4 बजे भगवान दूधेश्वर की आरती उतारी गई। भक्तों की आस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब मंदिर का कपाट खुला भक्तों की लंबी कतार लगी हुई थी। मंदिर में श्रद्धालुओं की सेवा में पुलिस प्रशासन के अलावा 175 सेवादार लगाए गए थे।  मंदिरों में उमड़...

(Baggage scanners at entry points of the Ghaziabad Station will) स्टेशन के एंट्री पॉइंट्स पर लगेंगे बैगेज स्कैनर

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के दोनों एंट्री पॉइंट्स पर 2 स्कैनर लगाए जाएंगे। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, मार्च में स्कैनर आने के बाद इसकी फिटिंग में 8-10 दिन का वक्त लगेगा। इसके अलावा स्टेशन कैंपस की सुरक्षा के लिए चारों और कंटीले तार भी लगने की संभावना है। लाइटेें भी लगाई जाएंगी, ताकि रात में अवैध रूप से घुस रहे लोगों पर नजर रखी जा सके।  स्कैनर लगाने की तैयारी पूरी : रेलवे प्रशासन ने बीते दिनों रेलवे रोड साइड के एंट्री पॉइंट पर बैगेज स्कैनर लगाने का प्लान बनाया था। अब विजय नगर साइड के एंट्री पॉइंट पर भी स्कैनर लगाया जाएगा। इसके लिए सिविल वर्क पूरा कर लिया गया है।  अगले महीने आएगी मशीन : रेलवे प्रशासन के अनुसार, दोनों स्कैनर मार्च में आ जाएंगे। इसके बाद इन्हें लगाने में 8-10 दिन का वक्त लगेगा।  पकड़ा जा चुका है युवक : फिलहाल रेलवे स्टेशन की सिक्युरिटी के लिए एक डॉग स्क्वॉड तैनात है। स्टेशन पर रोजाना हजारों पैसेंजर आते हैं। 2 महीने पहले चेकिंग में एक युवक तमंचे और कारतूस के साथ पकड़ा गया था।  कंटीले तार लगेंगे : रेलवे स्टेशन परिसर के चारों और कंटीले तार भी लगने की संभावना...