अर्थला मेट्रो का विस्तार गाजियाबाद के बस स्टैंड तक हो
नोएडा सेक्टर-62 से लालकुआं, महरौली तक ट्रैक पर दौड़े मेट्रो
सीआईएसएफ, इंदिरापुरम तक भी आए मेट्रो
वैशाली से वसुंधरा होते मोहनगर तक मेट्रो
गाजियाबाद। दिल्ली-लखनऊ के बीच कभी हां, कभी ना में फंसे सेकेंड फेज मेट्रो प्रोजेक्ट पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ‘हां’ ने गाजियाबाद के लाखों लोगों की बांछें खिला दी हैं। नई सरकार के मूड को देखते हुए अर्थला के बाद नया बस अड्डा, गाजियाबाद तक मेट्रो विस्तार की संभावना बढ़ गई है। इतना ही नहीं, वैशाली मेट्रो के वसुंधरा होते हुए मोहनगर तक लाने का रास्ता भी अब साफ होता नजर आ रहा है। इस रूट पर जहां मेट्रोमैन ई श्रीधरन पहले ही हामी भर चुके हैं, वहीं एनसीआर बोर्ड ने भी सब रीजनल प्लान-2021/2031 में इसे शामिल कर लिया है। उधर, शासन के सकारात्मक रुखसे कुछ ऐसे ही उम्मीदें नोएडा सेक्टर-62 से सीआईएसएफ, लालकुआं, महरौली तक मेट्रो एक्सटेंशन को लेकर भी पैदा हो गई हैं। दरअसल, एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने एनसीआर में जनसंख्या विस्फोट, गाड़ियों की बढ़ती तादाद और कम होती जमीन को देखते हुए हर तरफ मेट्रो विस्तार की सिफारिश की है। गाजियाबाद-नोएडा अभी बुरी तरह जाम से कराह रहे हैं। ऐसे में मेट्रो विस्तार इन शहरों को बहुत राहत दे सकता है। हाल में चुनाव जीते सभी विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र तक मेट्रो विस्तार की आवाज उठा रहे हैं। मेट्रो को लोनी, हापुड़ और गढ़ पहुंचाने की मांग उठ रही है। जनता, सामाजिक संगठनों केसाथ आरडब्ल्यूए के स्तर से इस संबंध में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लगातार पत्र भेजे जा रहे हैं। गाजियाबाद सांसद गाजियाबाद शहर में हर तरफ मेट्रो की जरूरत का मामला दिल्ली में उठा चुके हैं। राजनीतिक जमीन पर मेट्रो का मुनाफा सभी पार्टियां जानती हैं, इसलिए 2014 से पहले गाजियाबाद को बहुत कुछ मिलने की आशा है। सपा सरकार ने शुरुआत में ही सेकेंड फेज मेट्रो पर अपनी मुहर लगाकर मेट्रो विस्तार पर तमाम आशंकाएं खत्म कर दी हैं।
नोएडा सेक्टर-62 से लालकुआं, महरौली तक ट्रैक पर दौड़े मेट्रो
सीआईएसएफ, इंदिरापुरम तक भी आए मेट्रो
वैशाली से वसुंधरा होते मोहनगर तक मेट्रो
गाजियाबाद। दिल्ली-लखनऊ के बीच कभी हां, कभी ना में फंसे सेकेंड फेज मेट्रो प्रोजेक्ट पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ‘हां’ ने गाजियाबाद के लाखों लोगों की बांछें खिला दी हैं। नई सरकार के मूड को देखते हुए अर्थला के बाद नया बस अड्डा, गाजियाबाद तक मेट्रो विस्तार की संभावना बढ़ गई है। इतना ही नहीं, वैशाली मेट्रो के वसुंधरा होते हुए मोहनगर तक लाने का रास्ता भी अब साफ होता नजर आ रहा है। इस रूट पर जहां मेट्रोमैन ई श्रीधरन पहले ही हामी भर चुके हैं, वहीं एनसीआर बोर्ड ने भी सब रीजनल प्लान-2021/2031 में इसे शामिल कर लिया है। उधर, शासन के सकारात्मक रुखसे कुछ ऐसे ही उम्मीदें नोएडा सेक्टर-62 से सीआईएसएफ, लालकुआं, महरौली तक मेट्रो एक्सटेंशन को लेकर भी पैदा हो गई हैं। दरअसल, एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने एनसीआर में जनसंख्या विस्फोट, गाड़ियों की बढ़ती तादाद और कम होती जमीन को देखते हुए हर तरफ मेट्रो विस्तार की सिफारिश की है। गाजियाबाद-नोएडा अभी बुरी तरह जाम से कराह रहे हैं। ऐसे में मेट्रो विस्तार इन शहरों को बहुत राहत दे सकता है। हाल में चुनाव जीते सभी विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र तक मेट्रो विस्तार की आवाज उठा रहे हैं। मेट्रो को लोनी, हापुड़ और गढ़ पहुंचाने की मांग उठ रही है। जनता, सामाजिक संगठनों केसाथ आरडब्ल्यूए के स्तर से इस संबंध में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लगातार पत्र भेजे जा रहे हैं। गाजियाबाद सांसद गाजियाबाद शहर में हर तरफ मेट्रो की जरूरत का मामला दिल्ली में उठा चुके हैं। राजनीतिक जमीन पर मेट्रो का मुनाफा सभी पार्टियां जानती हैं, इसलिए 2014 से पहले गाजियाबाद को बहुत कुछ मिलने की आशा है। सपा सरकार ने शुरुआत में ही सेकेंड फेज मेट्रो पर अपनी मुहर लगाकर मेट्रो विस्तार पर तमाम आशंकाएं खत्म कर दी हैं।
Rajgardencity offers that never before pay 40% in 4 quarterly installments and then you have no need to pay any single amount till possession yes you have to pay 60% amount at the time of possession, for more info contact us @ 9555561299 or visit http://www.rajgarden.co or http://www.rajgarden.co.in
ReplyDelete