यूपी गेट शनिवार सुबह से सिग्नल
फ्री हो जाएगा और वाहन चालक फर्राटा भरेंगे। इसके लिए एनएच-नौ (पहले - 24) के गाजीपुर फ्लाईओवर को बंद कर ¨लक रोड को काटकर बनाए गए नए रूट को चालू किया गया है।
इससे एनएच - नौ से गुजरने वाले लाखों वाहन चालकों को जाम की समस्या से राहत
मिलेगी।
एनएच - नौ के चौड़ीकरण का कार्य इन
दिनों तेजी से चल रहा है। पिछले सोमवार को निर्माण कार्य के कारण यूपी गेट पर
डायवर्जन कर दिया गया था। यूपी गेट को सिग्नल फ्री करने के लिए एनएच- नौ के बगल से
¨लक रोड को काट कर नई सड़क का निर्माण
कार्य शुरू किया गया था। शुक्रवार को सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया। शनिवार
सुबह से दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने वालों के लिए सड़क चालू कर दिया जाएगा।
निर्माण कार्य के चलते गाजीपुर फ्लाईओवर रूट को पूरी तरफ से बंद किया जाएगा।
प्रोजेक्ट इंजीनियर विकास नागर ने बताया कि हाइवे चौड़ीकरण के लिए यूपी गेट पर
एनएच- नौ को बंद करना पड़ा। इसके लिए बगल से ¨लक रोड को काट कर नई सड़क बनाई गई है। शनिवार सुबह नई सड़क पर यातायात शुरू
हो जाएगी।
--------
लगता था जाम : एनएच-नौ का गाजीपुर
फ्लाईओवर रूट चालू होने से यूपी गेट सिग्नल फ्री नहीं हो पा रहा था। फ्लाईओवर व ¨लक रोड से यूटर्न पर पहुंचने वाले वाहनों को रुकना पड़
रहा था। यातायात पुलिसकर्मी बारी-बारी से दोनों तरफ से वाहनों को निकाल रहे थे। अब
फ्लाईओवर रूट बंद होने से दिल्ली और ¨लक रोड आने वाले एक ही रास्ते से यूटर्न पर पहुंचेंगे। वहां से दिल्ली जाने
वाले यूटर्न से मुड़ेंगे और गाजियाबाद जाने वाले सीधे निकलेंगे।
-------
हाईवे चौड़ीकरण के लिए यूपी गेट पर
डायवर्जन किया गया है। शनिवार सुबह से गाजीपुर फ्लाईओवर रूट बंद कर बगल से बनाई गई
नहीं सड़क पर यातायात शुरू किया जाएगा। इससे यूपी गेट सिग्नल फ्री हो जाएगा।
-राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात।
Source : Jagran, Ghaziabad News
Comments
Post a Comment