बेनामी
संपत्ति जुटाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए आयकर विभाग ने अब ऑपरेशन ‘क्लीन प्रॉपर्टी’ शुरू कर दिया है। गाजियाबाद स्थित आयकर
ऑफिस ने करीब 2800
लोगों को बेनामी संपत्ति के मामले में
नोटिस भेजा है। वहीं,
आने वाले दिनों में विभाग नेे कार्रवाई के
भी संकेत दिए हैं।
आयकर विभाग से जुड़े सूत्र बताते हैं कि
नोटिस के माध्यम से लोगों से संपत्ति को खरीदने का जरिया पूछा गया। सभी को दो
सप्ताह में नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। विभाग ने जिन लोगों को नोटिस भेजा
है,
उनमें सोना कारोबारी, सरकारी अधिकारी, प्रॉपर्टी डीलर, कांट्रेक्टर, बिल्डर और कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं।
उधर, भेजे गए नोटिस कुछ लोगों के पतों पर रिसीव नहीं हो रहे हैं। ऐसे में अब विभागीय टीम संबंधित व्यक्ति के पते पर जाकर नोटिस रिसीव कराएगी। बता दें कि बेनामी संपत्ति वालों पर शिकंजा कसने के लिए केंद्र सरकार ने आयकर विभाग को बिना किसी हस्तक्षेप करने की छूट दी है।
एडिशनल कमिश्नर कर रहे मॉनीटरिंग
बेनामी संपत्ति जुटाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए आयकर विभाग ने अलग से नोडल अधिकारी नियुक्ति किया है। नोएडा स्थित आयकर कार्यालय में तैनात एडिशनल कमिश्नर सर्किल -1 को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो मेरठ, अलीगढ़ और सहारनपुर मंडल से जुड़े जिलों में बेनामी संपत्ति के मामलों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
हर 15 दिन पर कार्यालय वाइज नोटिस की समीक्षा हो रही है। आयकर के अधिकारी बताते हैं कि अभी नोटिस के जरिए शुरुआत है, आने वाले दिनों में विभाग बेनामी संपत्ति वालों पर छापामारी भी करेगा। खासकर उन लोगों पर सबसे पहले कार्रवाई होगी, जिन्होंने चंद वर्षों में बेशुमार दौलत खरीद ली है, जबकि उनका सालाना रिटर्न महज दो से चार लाख रुपये से भी कम का रहा है।
उधर, भेजे गए नोटिस कुछ लोगों के पतों पर रिसीव नहीं हो रहे हैं। ऐसे में अब विभागीय टीम संबंधित व्यक्ति के पते पर जाकर नोटिस रिसीव कराएगी। बता दें कि बेनामी संपत्ति वालों पर शिकंजा कसने के लिए केंद्र सरकार ने आयकर विभाग को बिना किसी हस्तक्षेप करने की छूट दी है।
एडिशनल कमिश्नर कर रहे मॉनीटरिंग
बेनामी संपत्ति जुटाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए आयकर विभाग ने अलग से नोडल अधिकारी नियुक्ति किया है। नोएडा स्थित आयकर कार्यालय में तैनात एडिशनल कमिश्नर सर्किल -1 को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो मेरठ, अलीगढ़ और सहारनपुर मंडल से जुड़े जिलों में बेनामी संपत्ति के मामलों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
हर 15 दिन पर कार्यालय वाइज नोटिस की समीक्षा हो रही है। आयकर के अधिकारी बताते हैं कि अभी नोटिस के जरिए शुरुआत है, आने वाले दिनों में विभाग बेनामी संपत्ति वालों पर छापामारी भी करेगा। खासकर उन लोगों पर सबसे पहले कार्रवाई होगी, जिन्होंने चंद वर्षों में बेशुमार दौलत खरीद ली है, जबकि उनका सालाना रिटर्न महज दो से चार लाख रुपये से भी कम का रहा है।
Comments
Post a Comment