Skip to main content

काला पत्थर से मंगलबाजार चौक तक अवैध कब्जा

इंदिरापुरम में काला पत्थर से मंगल बाजार चौक तक अतिक्रमण से निजात नहीं मिल पा रही है। कुछ दिन पहले ही जीडीए की टीम ने यहां पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी, मगर कुछ दिन बाद यहां दुकानदारों ने फिर से उसी तरह से अतिक्रमण कर लिया है। अतिक्रमण रोकने के लिए जीडीए की ओर से रेलिंग लगाने का प्रपोजल भेजा गया है। अप्रूवल नहीं मिलने से काला पत्थर से मंगल बाजार चौक तक रेलिंग का काम शुरू नहीं हो पाया है। 
जीडीए के ओएसडी डी. पी. सिंह की देखरेख में अतिक्रमण हटाया गया था। अब फिर से दुकानदारों ने उसी तरह से सड़क पर अपने सामान फैलाना शुरू कर दिया है। काला पत्थर से मंगल बाजार चौक तक कई दर्जन दुकानदार गाडि़यों की रिपेयरिंग करते हैं। वे सड़कों पर ही अपने सामान फैलाकर रख देते हैं जिससे सड़क की एक लेन पर उनका कब्जा हो जाता है। दूसरी लेन पर बाइक और कारें पार्क कर चले जाते हैं। इससे अन्य वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को परेशानी होती है। फुटपाथ पर कब्जा रहने से पैदल चलने वालों को सबसे ज्यादा समस्या होती है। 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Fee hike: Strike called, 128 private schools in Ghaziabad shut today

Independent Schools’ Federation of India is observing a ‘token strike’ on Thursday against the district administration’s order to set up the committee to scrutinise their accounts. The committee is to look into the schools’ accounts and investigate other complaints forwarded by parents and associations. An association of private schools in Ghaziabad has decided to shut nearly 128 schools on Thursday as a mark of protest against the district administration’s decision to set up a committee to inquire into allegations of the unjustified fee hike. The committee comprises the additional district magistrate (finance), district inspector of schools and the basic education officer. The president of the Independent Schools’ Federation of India (ISFI) on Wednesday submitted a memorandum to the district officials and said that 128 private schools will observe a ‘token strike’ on Thursday against the district administration’s order to set up the committee. The committee is to look in...

Here! It became, was the gift Arthla Metro, Gzb.

अर्थला मेट्रो का विस्तार गाजियाबाद के बस स्टैंड तक हो नोएडा सेक्टर-62 से लालकुआं, महरौली तक ट्रैक पर दौड़े मेट्रो सीआईएसएफ, इंदिरापुरम तक भी आए मेट्रो वैशाली से वसुंधरा होते मोहनगर तक मेट्रो गाजियाबाद। दिल्ली-लखनऊ के बीच कभी हां, कभी ना में फंसे सेकेंड फेज मेट्रो प्रोजेक्ट पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ‘हां’ ने गाजियाबाद के लाखों लोगों की बांछें खिला दी हैं। नई सरकार के मूड को देखते हुए अर्थला के बाद नया बस अड्डा, गाजियाबाद तक मेट्रो विस्तार की संभावना बढ़ गई है। इतना ही नहीं, वैशाली मेट्रो के वसुंधरा होते हुए मोहनगर तक लाने का रास्ता भी अब साफ होता नजर आ रहा है। इस रूट पर जहां मेट्रोमैन ई श्रीधरन पहले ही हामी भर चुके हैं, वहीं एनसीआर बोर्ड ने भी सब रीजनल प्लान-2021/2031 में इसे शामिल कर लिया है। उधर, शासन के सकारात्मक रुखसे कुछ ऐसे ही उम्मीदें नोएडा सेक्टर-62 से सीआईएसएफ, लालकुआं, महरौली तक मेट्रो एक्सटेंशन को लेकर भी पैदा हो गई हैं। दरअसल, एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने एनसीआर में जनसंख्या विस्फोट, गाड़ियों की बढ़ती तादाद और कम होती जमीन को देखते हुए हर तरफ मेट्रो विस्तार की सिफारि...
Electricity poles with high tension wires in a pool of sewer water sounds dangerous; but this is a reality. This green belt is located on a 25-meter-wide road between National Highway-24 and Nyay Khand-I. The sewage water from Khoda village and high rise buildings, which are located nearby, gets accumulated in this green belt as the new drain, which was developed by the Ghaziabad Development Authority for disposing sewage water, is broken at many places. "The authorities are not doing anything to ease the situation. Once on complaining about the issue to the GDA, we were assured that water would be pumped out from the belt. But it didn't help as when they tried to pump out the water, it accumulated again and again. The electricity, which passes through these poles, is of 33000 volts. A major mishap can occur any time. Authorities should think and act as soon as possible," said Sudhir Mishra, president, Indirapuram Purvanchal Samiti.  Some residents also suggest that if a...