इंदिरापुरम में काला पत्थर से मंगल बाजार चौक तक अतिक्रमण से निजात नहीं मिल पा रही है। कुछ दिन पहले ही जीडीए की टीम ने यहां पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी, मगर कुछ दिन बाद यहां दुकानदारों ने फिर से उसी तरह से अतिक्रमण कर लिया है। अतिक्रमण रोकने के लिए जीडीए की ओर से रेलिंग लगाने का प्रपोजल भेजा गया है। अप्रूवल नहीं मिलने से काला पत्थर से मंगल बाजार चौक तक रेलिंग का काम शुरू नहीं हो पाया है।
जीडीए के ओएसडी डी. पी. सिंह की देखरेख में अतिक्रमण हटाया गया था। अब फिर से दुकानदारों ने उसी तरह से सड़क पर अपने सामान फैलाना शुरू कर दिया है। काला पत्थर से मंगल बाजार चौक तक कई दर्जन दुकानदार गाडि़यों की रिपेयरिंग करते हैं। वे सड़कों पर ही अपने सामान फैलाकर रख देते हैं जिससे सड़क की एक लेन पर उनका कब्जा हो जाता है। दूसरी लेन पर बाइक और कारें पार्क कर चले जाते हैं। इससे अन्य वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को परेशानी होती है। फुटपाथ पर कब्जा रहने से पैदल चलने वालों को सबसे ज्यादा समस्या होती है।
जीडीए के ओएसडी डी. पी. सिंह की देखरेख में अतिक्रमण हटाया गया था। अब फिर से दुकानदारों ने उसी तरह से सड़क पर अपने सामान फैलाना शुरू कर दिया है। काला पत्थर से मंगल बाजार चौक तक कई दर्जन दुकानदार गाडि़यों की रिपेयरिंग करते हैं। वे सड़कों पर ही अपने सामान फैलाकर रख देते हैं जिससे सड़क की एक लेन पर उनका कब्जा हो जाता है। दूसरी लेन पर बाइक और कारें पार्क कर चले जाते हैं। इससे अन्य वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को परेशानी होती है। फुटपाथ पर कब्जा रहने से पैदल चलने वालों को सबसे ज्यादा समस्या होती है।
It is good step against corruption & social news
ReplyDelete