गाजियाबाद : चर्चित एनआरएचएम घोटाला मामले में सीबीआई एक बार फिर यूपीएसआईडीसी के पूर्व डायरेक्टर अभय कुमार वाजपेयी से पूछताछ करेगी। इसके लिए 16 से 18 जून तक का रिमांड मिल गया है। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में शुक्रवार को अभय कुमार वाजपेयी की रिमांड याचिका पर सुनवाई हुई। बचाव पक्ष की ओर से याचिका का विरोध किया गया और कहा गया कि सीबीआई जब पहले ही कई बार पूछताछ कर चुकी है तो अब रिमांड की मांग क्यों की जा रही है। सीबीआई ने तर्क दिया कि वह एनआरएचएम घोटाले के तीन मामलों में आरोपी हैं। अभी उनसे एक ही मामले में पूछताछ हुई है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अभय कुमार वाजपेयी को तीन दिन की रिमांड की मंजूरी दी। उल्लेखनीय है कि वाजपेयी पहले से ही एनआरएचएम घोटाले में जेल में बंद हैं। उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई थी, जिसे बाद कोर्ट ने इसे निरस्त कर दिया।
Khora colony is the largest unauthorized colony of U.P, India. Khora colony situated in NH-24. The Area of khora colony approximately 12km and its population around 10 Lacs. It is very closed to Delhi.