Story Update : Tuesday, August 28, 2012 12:57 AM | |
आरुषि-हेमराज मर्डर केस
गाजियाबाद। आरुषि-हेमराज मर्डर केस में सोमवार को डिफेंस की जिरह सीनियर साइंटिस्ट डा. बीके महापात्रा से जारी रही, जो मंगलवार को भी चलेगी। करीब ढाई घंटे चली जिरह में डिफेंस ने डा. महापात्रा को कई बार घेरने का प्रयास किया। डिफेंस के सवालों का साइंटिस्ट ने जवाब दिया। अनावश्यक सवाल पूछने पर कोर्ट ने डिफेंस को टोका भी। सीबीआई के सीनियर पीपी आरके सैनी और बीके सिंह कोर्ट में उपस्थित रहे। इससे पूर्व नूपुर और राजेश सीबीआई विशेष न्यायाधीश एस. लाल की कोर्ट में पेश हुए। डिफेंस के सवाल के जवाब में सीनियर साइंटिस्ट डा. महापात्रा बताया कि आरुषि-हेमराज मर्डर केस के लिए नमूने एकत्र करने वह 13 सदस्यीय टीम के साथ 1 जून 2008 को नोएडा के जलवायु विहार स्थित तलवार दंपति के घर पहुंचे थे। डिफेंस के एडवोकेट जीपी थरेजा और मनोज शिशौदिया ने डा. महापात्रा से पूछा कि जिस तकिए की उन्होंने जांच की थी, वह कहां से रिकवर हुआ था। इस पर डा. महापात्रा का कहना था कि वह सिर्फ नमूने एकत्र करने गए थे। तकिया और कंबल कहां से रिकवर हुए थे। इसकी जानकारी तो इन्वेस्टीगेशन अफसर को होनी चाहिए। |
GHAZIABAD: Builders in Raj Nagar Extension and the Ghaziabad Development Authority (GDA) have joined hands to put an end to congestion woes in the area. The move would give a breather to the people commuting through the area and builders believe that this will entice more people into buying a property in the area. "To execute the proposed traffic decongestion plan for NH 58 and other roads in Ghaziabad, GDA has decided to complete these works in association with Raj Nagar Extension Developers Association," said Gaurav Gupta, spokesperson of the Association. Mr Gupta added, "The authorities propose to restructure of the NH-58 stretch - from Meerut-crossing (near new bus stand) to ALT-cut." The builder and GDA team will undertake maintenance of the road and close down illegal cuts on the road (used for taking U-tunr) which have been the main reason behind the mess. The project is already underway and is expected to incur a cost of Rs 2 crore. The...
Comments
Post a Comment